लखीमपुर की इन दुकानों पर मिलेगी सबसे सस्ती दाल




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह के निर्देशों पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर व नगर पंचायत खीरी टाउन के उचित दर दुकानों से दाल वितरण हेतु रिटेल आउटलेट स्थापित किये जा रहे है।

साथ ही उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की कलेक्ट्रेट स्थित डिपों पर उपभोक्ताओं में विक्रय किये जाने हेतु अरहर की दाल बिना लाभ के उपलब्ध करायी जा रही है। इसी क्रम मे मोहल्ला इमली चैराहा के प्रमोद कुमार गुप्ता, महराज नगर के गुरूदत्त सिंह, द्वारिकापुरी के मो0 रफी, नौरंगाबाद के डी0सी0एफ0 नौरगांबाद, हाथीपुर कोठार के रिजवान रसीद की उचित दर दुकान पर ग्रेड-1 की अरहर दाल 125 रूपये प्रति किलो व गे्रड-2 की दाल 105 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध रहेगी।

नगर पंचायत खीरी टाउन के मोहल्ला खत्री टोला के उचित दर विक्रेता सुरेश सरन मिश्रा की दुकान पर भी अरहर की दाल क्रमशः 125 व 105 रूपये प्रतिकिलो के विक्रय मूल्य पर उपलब्ध रहेगी।

इसके साथ ही उ0प्र0राज्य कर्मचारी कल्याण निगम लिमिटेड द्वारा कलेक्ट्रेट कैम्पस में लगाई गई फैमिली बाजार में ग्रेड-1 की दाल 125 व ग्रेड-2 की दाल 105 रुपए की दर से उपलब्ध होगी।

जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद लखीमपुर व नगर पंचायत खीरी के निवासी रिटेल आउटलेट व उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से इन सस्ती दर पर अरहर की दाल आसानी से खरीद सकते है।

Post a Comment

أحدث أقدم