लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना धौरहरा इलाके मे बीती देर रात घर मे घुसकर एक
युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे
मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात ग्राम महराजगंज निवासी 26 वर्षीय
रफीक पुत्र शरीफ की उसके घर मे घुसकर बांके से गला रेतककर हत्या कर दी गई।
मृतक के भाई रहीस के मुताबिक मृतक की पत्नी अपने पति व बच्चो को छोड़कर
पड़ोसी सलीम के साथ रहने लगी थी जिसके चलते सलीम ने अपने साथियों सहित मिलकर घर मे घुसकर
रफीक की हत्या कर दी। मृतक के भाई रहीस ने पड़ोसी सलीम, सददीक व कलीम के खिलाफ
हत्या की नामजद तहरीर दी है।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ धौरहरा रंजीत यादव ने बताया कि पुलिस
ने घटना मे प्रयुक्त बांका बरामद किया है, साथ ही मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या
का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
إرسال تعليق