लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन क्षेत्र के गांव परागी पुरवा में एक व्यक्ति ने एक महिला और
उसकी बालिका को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय सीएचसी में
भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने आरोपी की घेराबंदी करके उसे पकड़कर पुलिस के हवाले
किया है।
जानकारी
के अनुसार गांव परागी पुरवा निवासी अवधेश की पत्नी लीलावती (28) अपनी आठ वर्षीय
पुत्री माही को मंगलवार की दोपहर घर के बाहर लगे नल के पास नहला रही थी। इसी बीच
एक व्यक्ति हांथ में तमंचा लेकर आया और उसे ललकारते हुए लीलावती पर फायरिंग करना
शुरू कर दिया। लीलावती ने अपने बचाव का प्रयास किया लेकिन गोली लीलावती के हांथ को
छूती हुई उसकी बेटी माही के हांथ में लगकर निकल गई।
गोली के
कुछ छर्रे लीलावती के सीने पर भी लग गए। गोली की आवाज और शोर शराबा सुनकर वहां पर
ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों को आता हुआ देखकर आरोपी मौके से भागने का प्रयास
करने लगा, इसी बीच ग्रामीणों ने उसकी घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और पुलिस को
सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद
की है।
पुलिस की
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह महमूदाबाद के गांव खांभी का रहने वाला है।
लीलावती उसकी पत्नी है, उसके दो बेटियां हैं। छोटी बेटी माही को लेकर वह एक साल
पहले भाग आई थी।
उधर
लीलावती ने बताया कि एक साल पहले संबंध विच्छेद हो गए थे। परागीपुरवा निवासी अवधेश
महमूदाबाद मोबाइल टावर पर काम करता था। उसने शादी रचाकर लीलावती को घर ले आया था।
घटना के बाबत जानकारी करने पर प्रभारी एसओ मुसाफिर प्रसाद ने बताया कि मामले की
रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान भेजा जा रहा है।
إرسال تعليق