लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना पलिया इलाके मे सम्पूर्णानगर रोड पर तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर
से साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने
कार को कब्जे में ले लिया है जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया।
ग्राम
नगला निवासी लालजी प्रसाद पुत्र हीरा साइकिल पर सवार होकर मंगलवार को किसी कार्य
से बरेली फार्म जा रहा था। तभी सम्पूर्णनगर रोड पर गदनिया महिपालपुर गांव के पास
पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर
इतनी जबर्दस्त थी कि लालजी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही तमाम लोग
मौके पर पहुंच गए और कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह मौके से
फरार हो चुका था।
घटना की
जानकारी पर पहुची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर
दी है।
إرسال تعليق