एसपी खीरी की कार की टक्कर से दो लोगों की मौत





लखीमपुर-खीरी। खीरी जिले के एसपी अखिलेश कुमार की गाड़ी की टक्कर से एक पिता पुत्र की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एसपी अखिलेश कुमार अपनी कार मारुति सियाज संख्या यूपी 31 जी 0392 से विभागीय बैठक मे उपस्थित होने लखनऊ गए थे जहां से वापसी के दौरान सीतापुर जनपद के थाना हरगांव इलाके के बडेलिया में इनकी कार के विपरीत आ रही बाइक से जोरदार टक्कर होने पर दो लोगों की मौत हो गई।

इस बाबत जानकारी करने पर एसपी ने घटना की पुष्टि कर अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि मेरी गाड़ी की टक्कर से घायल हुए दोनो लोगों को मैने तुरंत जिला चिकित्सालय सीतापुर भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे उनकी मौत हो गई।

मेरी गाड़ी भी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई जो थाना हरगांव मे खड़ी है, घटना के बाद मै दूसरी गाड़ी से लखीमपुर पहुचा हूं।      


Post a Comment

أحدث أقدم