लखीमपुर-खीरी। भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता व सुल्तानपुर के सांसद वरुण
गांधी को गुरुवार को खीरी में जिला प्रशासन के विरोध का सामना करना पड़ा।
वरुण गांधी अपने काफिले के साथ लखीमपुर स्थित स्टेट शूटर दिलीप ब्रम्ह
चन्देल के घर पर शोकाकुल परिजनो से मिलने आ रहे थे, तभी शहर के बाहर स्थित सदर
कोतवाली की राजापुर पुलिस चैकी के पास प्रशासन ने जनपद मे आचार संहिता प्रभावित
होने के चलते उनके काफिले को वहीं रोक दिया तथा उनकी मात्र तीन गाड़ियों को ही शहर
मे प्रवेश होने दिया।
वरुण ने मृतक दिलीप चंदेल के परिजनो से मुलाकात कर उन्हें सान्तवना देते
हुए ढांढस बंधाया। इसके बाद वरुण गांधी का बरेली मे पशु तस्करो द्वारा मारे गए
खीरी के हरदासपुर निवासी दरोगा मनोज मिश्रा के गांव पहुचकर उनके परिजनो से भी
मुलाकात करने का कार्यक्रम तय था लेकिन प्रशासन ने चुनावी आचार संहिता का हवाला
देते हुए उन्हें वहां जाने से रोक दिया।
इस दरम्यान दिलीप चंदेल के ही घर पर पहुचे शहीद दरोगा के परिजनों का दुख
दर्द बांटते हुए वरुण ने कहा कि पुलिस कर्मी बहुत ही ईमानदारी के साथ अपना कार्य
करते हैं, शहीद दरोगा की मौत की जांच सीबीआई से होनी चाहिये वह इसके लिए गृह
मंत्री से सिफारिश करेंगे।
Post a Comment