बच्चियों को जहर पिलाकर फांसी पर झूला पिता





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पसगवां इलाके में पत्नी के मायके जाने पर पति ने अपनी दोनो बच्चियों को जहर देने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार ग्राम भौनापुर निवासी बूटा सिंह की शुक्रवार को उसकी पत्नी से कुछ अनबन हो गई थी जिसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई।

बताते हैं कि सरदार की पत्नी अपनी दो महीने की बच्ची व एक दो साल की बच्ची अंशिका को घर पर ही छोड़कर अकेले की मायके चली गई थी जिसके चलते रविवार की भोर बूटा सिंह ने अपनी दोनो बच्चियों को कीटनाशक पिलाकर खुद फांसी लगा ली जिससे तीनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post