लखीमपुर-खीरी। खीरी जिले में पंचायत चुनाव केे तृतीय चरण में चार
विकासखंडों लखीमपुर, नकहा, धौरहरा व ईसानगर में शनिवार को कुल 70.25 फीसदी
मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान मे धौरहरा व लखीमपुर ब्लाक मे
71, नकहा मे 73 व ईसानगर मे 66 फीसदी वोटरों ने मतदान किया।
इस दरम्यान जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी किंजल सिंह एवं पुलिस
अधीक्षक अखिलेश कुमार चैरसिया ने मतदान केन्द्रो का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
साथ ही मतदान केन्द्रों पर स्थित पोलिंग एजेन्टों व मतदाताओं से रूबरू
होकर स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की। अति संवेदनशील बूथों पर वोटिंग वीडियो
कैमरों की निगरानी में सम्पन्न हुई।
Post a Comment