जिया उल हक की तरह मनोज मिश्र के परिवार को भी मिलने चाहिये 50 लाख : अमिताभ




लखीमपुर-खीरी। थाना खीरी के ग्राम हरदासपुर पहुचे आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार मे शहीद दरोगा मनोज मिश्र के परिवार के साथ नाइंसाफी हो रही है तथा पीड़ित परिवार को उनका हक नहीं दिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि गो-तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने वाले खीरी के हरदासपुर निवासी दरोगा मनोज मिश्रा की बरेली के फरीदपुर थाने में गत 09 सितम्बर को गौ तस्करो द्वारा की गई हत्या के सम्बन्ध में दरोगा के परिजन 14 अक्टूबर से अनवरत अनशन पर बैठकर मामले की सीबीआई जाँच कराने और 50 लाख का मुआवजा व परिवार के दो सदस्यो को नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे है।

इसी सम्बन्ध मे शहीद दरोगा के गांव हरदासपुर पहुचे अमिताभ ठाकुर ने उनकी इन मांगों का पूरी तरह समर्थन करते हुए कहा कि शासन को शहीद दरोगा मनोज मिश्र के परिजनो को भी डिप्टी एसपी जिया उल हक की तरह 50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिये।

अमिताभ ठाकुर के साथ उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा कि मुआवजे मे समानता और मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग को लेकर वह हाइकोर्ट में शीघ्र ही याचिका दायर कराकर मामले की निशुल्क पैरवी करेंगी।

सपा विधायक पर जताई हत्या की आशंका
शहीद दरोगा मनोज मिश्र के पिता श्याम मुरारी मिश्रा ने आशंका जताते हुए कहा कि मनोज मिश्रा की हत्या गो-तस्करों से अचानक हुई मुठभेड़ में नहीं हुई थी बल्कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गयी हत्या थी जिसमें स्थानीय सपा विधायक और पूर्व फरीदपुर इंस्पेक्टर की भूमिका भी संदिग्ध है, अतः मामले की सीबीआई जाँच करायी जाये। 


Post a Comment

Previous Post Next Post