पुलिस ने 39 किलो चरस बरामद कर दो तस्करों को दबोचा




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलिया इलाके में पुलिस ने लाखों की चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार थाना पलिया क्षेत्र मे दुधवा के पास इलाकाई पुलिस ने दो व्यक्तियों जमशेद पुत्र जाकिर व मो0 यामीन पुत्र अफसर अली निवासी जनपद रामपुर को 39 किलो 342 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा।

प्रभारी निरीक्षक पलिया केपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तारशुदा दोनो व्यक्ति टाटा 207 से नेपाल से चरस लाकर रामपुर ले जा रहे थे।

पुलिस ने इनसे बरामद चरस को कब्जे मे लेकर दोनो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 40 लाख रुपए बतायी जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post