पुजारी की पिटाई कर लूटे रुपए





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन के दुबहा और धन्नापुरवा में स्थित मंदिर के पुजारियों को बंधक बनाकर चार लुटेरों ने 1320 रुपये छीन लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने दोनों पुजारी की पिटाई भी की। पुुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।

जानकारी के अनुसार दुबहा स्थित मां दुर्गा मंदिर के पुजारी नेकीराम सोमवार की रात मंदिर में लेटे हुए थे। रात करीब एक बजे चार बदमाशों ने उनको पकड़ लिया और उनको बंधक बनाकर उनके पास रखे 1200 रुपये और मोबाइल लूट लिया तथा विरोध करने पर उनकी पिटाई भी की।

इसी रात दो बजे गांव दौलतापुर के मजरा धन्ना पुरवा में स्थित श्रीनाथ मंदिर के पुजारी रामसरन को बंधक बनाकर 120 रुपये और मंदिर में भंडारे के लिए रखे चावल व गेहूं लूट लिया।

किसी तरह से सुबह पुुजारी बाबा रामसरन दास बंधन मुक्त हो सके। एसओ डीके यादव ने बताया कि घटना की कोई लिखित या मौखिक सूचना नहीं आई है। 

Post a Comment

أحدث أقدم