लखीमपुर-खीरी। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने के तत्काल बाद
स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में बुलायी गई अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी किंजल
सिंह ने कहा कि चुनाव के रूप में लेखपाल परीक्षा के बाद अब दूसरी चुनौती
हमारे-आपके सामने है इसलिए हमें हर हालत में निष्पक्ष, निर्विघ्न तथा शांतिपूर्ण
चुनाव करवाना है इससे यह चुनौती अधिक आसान हो जायेगी।
समीक्षा के दौरान डीएम ने खुलेतौर पर अधिकारियों को सतर्क करते हुए कहा कि
चुनाव के उत्तरदायित्व निर्वाहन में कोई भी लापरवाही असहनीय होगी। उन्होनें कहा कि
जिला पंचायत सदस्यों के 72 सीटों पर इस बार 24 लाख 95 हजार मतदाता अपने मताधिकार
का प्रयोग करेंगे। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों से मतदान केन्द्रो की संवेदनशीलता
तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा चुनाव प्रभारियों, आरओ, एआरओ की
घोषणा भी की।
प्रभारी अधिकारियो की घोषणा करते हुये डीएम ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक
सीडीओ नितीश कुमार, सहायक प्रभारी अधिकारी पीडी, डीआईओ एनआईसी और बीएसए, प्रभारी
अधिकारी यातायात अतिरिक्त उपजिलाधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात एआरटीओ
प्रवर्तन, प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री उपनिदेशक कृषि सहायक प्रभारी अधिकारी एआर
कोआपरेटिव और भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बंदोबस्त अधिकारी
चकबंदी को नियुक्त किया है।
बैठक में सीडीओ नितीश कुमार, एडीएम एसपी सिंह समेत सभी जिलास्तरीय अधिकारी
मौजूद रहे।
Post a Comment