लखीमपुर-खीरी। शिक्षामित्रों के समायोजन के मामले मे उच्च न्यायालय द्वारा
सुनाये गए फैसले के खिलाफ खीरी जिले के निघासन, गोला, बांकेगंज, बेहजम, मितौली,
पलिया व लखीमपुर सहित 15 ब्लाकों पर शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन करते हुए
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
इस दौरान शिक्षामित्रों ने स्कूलों व बीआरसी मे ताला डालकर शिक्षा कार्य
का बहिष्कार किया। इसी क्रम मे मितौली ब्लाक मे शिक्षामित्र शिक्षक संघ के नेतृत्व
में शिक्षामित्रों ने बीआरसी से उपजिलाधिकारी के पास पहुंचकर राष्ट्रपति को
संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर इच्छामृत्यु की मांग की।
हाईकोर्ट के आदेश की निंदा करते हुए शिक्षामित्रो ने नारेबाजी करते हुए
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को
दिया जिसमे उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग करते हुए कहा कि हम 14
वर्षो से शिक्षा विभाग में कार्यरत अब हम लोग कहा जायेंगे।
उन्होंने सरकार से मांग की कि हम लोगो को टीईटी कराकर शिक्षा विभाग में
सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाय। शिक्षा मित्र संघ मितौली के अध्यक्ष
पारस वर्मा ने यह भी कहा अगर हमे न्याय न मिला तो हम लोग चुनाव मे सरकार जमकर
विरोध करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों मे प्रमोद वर्मा, रेनू भार्गव, संतोष अवस्थी, उमाकांत
शुक्ला, राधा सिंह, अब्बास, ओमपाल सिंह सहित सैकड़ो शिक्षामित्र मौजूद रहे।
Post a Comment