लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली इलाके मे गत 28 अगस्त को हुयी एक युवक
की हत्या के मामले मे पुलिस ने मृतक की पत्नी व भांजे को जेल भेजा है।
शनिवार को पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अरविन्द सेन ने
इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि गत 28 अगस्त को कस्बा मितौली निवासी प्रहलाद
मौर्या का शव संदिग्धावस्था मे उसके घर के पीछे स्थित नाली मे मिली थी।
मृतक की पत्नी फूलमती ने कस्बे के ही माखनलाल, ओमकार, नीरज व प्रेम पर
उसके पति की गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मामले की विवेचना शुरु की।
एसपी ने बताया कि पुलिस विवेचना मे पता चला कि फूलमती के उसके भांजे
नींबूलाल निवासी ढखियाना थाना पिसावां जनपद सीतापुर के साथ पिछले 4-5 वर्षों से
अवैध सम्बन्ध थे।
इसी के चलते इन दोनो ने एक साथ मिलकर प्रहलाद की गला दबाकर हत्या कर शव को
घर के पीछे स्थित नाली मे डाल दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया है।
إرسال تعليق