लखीमपुर-खीरी।
गत दिवस बरेली जिले मे तैनात खीरी के दरोगा की पशु तस्करों द्वारा हत्या किये जाने
के मामले मे शक्रवार को परिजनो ने लखीमपुर-लहरपुर मार्ग पर शहीद का शव रखकर घण्टों
जाम लगाया। दरोगा के परिजन तथा गांव वाले दरोगा हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से
कराने की मांग कर रहे थे।
मौके पर
अपने दल बल सहित पहुचीं डीएम किंजल सिंह ने परिजनो को ढांढस बंधाते हुए समझाबुझाकर
जाम खुलवाया। परिजनो ने सीबीआई जांच व अपने परिवार की सहायता हेतु मुख्यमंत्री को
सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
ज्ञात हो
कि थाना खीरी के ग्राम हरदासपुर निवासी मनोज कुमार मिश्रा बरेली के थाना फरीदपुर
में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। गत 09 सितम्बर की रात्रि में पशु तस्करों पर
दबिश देने गए मनोज मिश्रा की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बरेली से
उनका शव गृह जनपद आने पर शुक्रवार को सुबह शोकाकुल परिजन व आक्रोशित ग्रामीणो ने
शहीद का शव सड़क पर रखकर जाम लगाया तथा मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की
है।
मृतक के
पिता श्याम मुरारी मिश्रा का आरोप है कि बरेली का वह क्षेत्र जहां मनोज तैनात थे,
पशुतस्करों की पनाहगाह है और वहां पशु तस्करी का व्यवसाय उच्चाधिकारियों एवं नेताओ
की सरपरसती मे चल रहा है। चूंकि मनोज पशु तस्करी रोकने के लिए पशु तस्करों के
विरुद्ध अभियान चला रहे थे जिसके चलते सोची समझी रणनीति के तहत उनकी हत्या करवाई
गई है।
मुख्यमंत्री
को भेजे गए ज्ञापन मे मृतक के पिता ने मामले की सीबीआई जांच कराये जाने के साथ
मनोज की पत्नी व बच्चों के भरण पोषण एवं शिक्षा के लिए पचास लाख रुपए क्षतिपूर्ति
की मांग भी की है।
Post a Comment