लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके में कर्ज से डूबे एक ही परिवार के
चार लोगों ने जहर खा लिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति की गम्भीर
हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला बहादुरनगर की पूर्व सभासद माया सोनी (43) ने
बुधवार को अपने पति कृष्ण कुमार (47), बेटा आशीष (22) व बेटी रीतू (19) के साथ
स्वयं जहर खा लिया जिससे माया सोनी, आशीष व रीतू की मौत हो गई तथा कृष्ण कुमार की
गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उन्हे लखनऊ रेफर किया है।
घटना के बाबत जानकारी करने पर शहर कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया कर्जे
का मामला संज्ञान मे आया है, इन लोगो ने कुछ लोगों से कर्ज के रुप में रुपया उधार
ले रखा था, उधार देने वाले अपना रुपया वापस मांग रहे थे इसी से तंग आकर सभी ने एक
साथ जहर खा लिया।
Post a Comment