पीड़ितों का दर्द बांटने खीरी आए वरुण गांधी





लखीमपुर-खीरी। सुल्तानपुर के भाजपा सासंद व फायर ब्रान्ड नेता वरूण गांधी ने कहा कि मै राजनिति करने नही बल्कि मैं नई राजनिति की स्थापना करने आया हूँ। वरुण गांधी गुरुवार को खीरी के निघासन ब्लाक के अंतर्गत लुधौरी मे आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने बाढ पीडितो एंव अनाथ बच्चों के दुख दर्द का हाल जाना।

जनसभा मे बोलते हुए वरूण गांधी ने कहा कि राजनिति का मतलब है जनता की सेवा करना, जनता के दुख दर्द को बांटना और उनकी हर सम्भव मदद करना परन्तु यहा के नेता ऐसी राजनिति करते है जिससे जनता ऊब चुकी है।

उन्होने पुलिस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस आज भी गरीबो की नही सुनती है जिससे पैसा मिलता है उसी का काम करती है और गरीबो को हमेशा प्रताडित करती है क्येाकि हर थाने से ऊपर वाले अधिकारी पैसा लेते है। वरुण ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के खीरी जिले मे 10 प्रतिशत भी पैसा नही खर्च किया जाता है। यहा के लोगो को जो बेहद गरीब है उनके बीपीएल सूची मे नाम तक नही है और जिनके पास मकान, गाडी तथा धनवान है उनके बीपीएल कार्ड बने हुए है।

आगे बोलते हुए वरूण ने कहा कि मैं वरूण गांधी की बजाय वरूण भार्गव, या वरूण जाटव होता तो इस भीड का हिस्सा होकर धूप मे बैठा भाषण सुन रहा होता और भाषण नही दे रहा होता लेकिन मुझे जो ताकत मिली है उसका प्रयोग आप की भलाई के लिए होगा। जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि न मैं आपका सांसद हूँ, न विधायक हूँ, न चेयरमैन हूँ और न ही प्रधान।

मैं आपका भाई हूँ और बेटा हूँ, इस नाते मेरी कुछ जिम्मेदारी बनती है मै यहा वोट मांगने नहीं बल्कि रिश्तो की बात करने आया हूँ। वरूण गांधी नेे 75 निर्धन लेागो को 2500-2500 रूपये की चेक वितरित किये। वरुण गांधी ने निघासन व पलिया तहसील के बाढ़ व कटान प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया। इस दौरान जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया।

इनको मिली चेक.....  
सांसद निधि से चेक पाने वालों मे रिंकी, पिंकी, मीना देवी, जुगरा, लाडली देवी, गंगोत्री, चन्द्ररानी, ऊषा देवी, मैकूलाल, देवकी व गुडडी देवी समेत 75 लोगों को 2500-2500 रूपये की सहायता राशि चेक प्रदान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post