छापेमारी में 240 लीटर शराब बरामद, भारी मात्रा में लहन नष्ट





लखीमपुर-खीरी। जिले के निघासन ब्लाक में एसडीएम की अगुवाई में आबकारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ दर्जनों गांवों में छापेमारी कर 240 लीटर अवैध शराब बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार पकड़ा जबकि 16 आरोपी फरार हो गए।

साथ ही टीम ने तमाम भट्ठियों को तोड़ते हुए साढ़े तीन हजार कुंतल लहन भी नष्ट किया। एसडीएम पीके सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा ने तिकुनियां कोतवाली प्रभारी सीबी सिंह और सिंगाही थाना प्रभारी जेपी यादव और आबकारी एवं पुलिस विभाग के सिपाहियों को साथ लेकर दर्जनों गांवों में छापेमारी की।

इस दौरान निघासन कस्बे समेत हुलासीपुरवा, दौलतापुर, नौगवां, पुरैना, बैलहा और तमोलिनपुरवा, सिंगाही थाने के सिंगहा खुर्द, सिंगाही कस्बा, भेड़ौरा और भुसैला तथा तिकुनियां कोतवाली के गुलरिया पत्थर शाह आदि गांवों में दबिश दी गई। हुलासीपुरवा गांव में रामस्वरूप के घर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, साथ ही तमाम शराब बरामद हुई।

दिलीप वर्मा ने बताया कि निघासन कस्बे में शत्रोहन चैकीदार के घर पर उसके बेटे प्रताप द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा था। वहां से एक पावली में रखे पालीथीन में बनाए गए शराब के पाउच बरामद किए गए।

टीम ने पूरे क्षेत्र से 240 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए हुलासी पुरवा के रामस्वरूप व श्रीपाल को पकड़ लिया जबकि रामसिंह, नन्हा, रामासरे, वेदराम, कैलाश, दुरगू, शाह हजारा सिंह व वंशो कौर समेत सोलह लोग फरार हो गए। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post