लखीमपुर में 24 केन्द्रों पर 24835 परीक्षार्थी देंगे लेखपाल भर्ती परीक्षा





लखीमपुर-खीरी। 13 सितम्बर को होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा को जिला प्रशासन ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और मुझे अपने काबिल अधिकारियों की योग्यता तथा क्षमता पर पूरा भरोसा है वह इस चुनौती से अच्छी तरह निपट लेगें। यह बात जिलाधिकारी किंजल सिंह ने लेखपाल भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।

डीएम ने अधीनस्थो को हिदायत भी दी कि बैठक में ही इसी वक्त अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा लें परीक्षा के दौरान यदि किसी अधिकारी में जरा सी भी कमजोरी दिखाई दे गयी तो उसकी खैर नही होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर हालत में निष्पक्ष तथा निर्विघ्न परीक्षा सम्पन्न कराना एकमात्र लक्ष्य है, इसलिये इसे सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ना है।

अपर जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी एस0पी0 सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में बनाये गये 24 परीक्षा केन्द्रों पर 24835 परीक्षार्थी शामिल हो रहें है, 13 सितम्बर को पहली पाली में प्रातः 10.30 से 12 बजे तथा दूसरी पाली में 3 बजे से 4 बजे तक कुल 90 मिनट यह परीक्षा चलेगी। सभी परीक्षा केन्द्र शहरी क्षेंत्र में ही बनाये गये हैं, शुचितापूर्वक नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 12 जोनल, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 24 केन्द्र व्यवस्थापक, 24 केन्द्र पर्यवेक्षक तथा 24 केन्द्र उपव्यवस्थापकों के साथ 603 कक्ष अन्तनिरीक्षकों की नियुक्ति की गयी है, यह सभी दोनों पालियों में कार्यरत रहेंगे।

इसी के साथ परीक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 6 उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है। एडीएम ने आगे बताया कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को ड्यूटी कार्ड व पहचान पत्र जारी किये जा रहे है। जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा शुरू होेने से थोड़ा पूर्व ही बतायी जायेगी, परीक्षा संचालन से सम्बद्व सभी अधिकारी परीक्षा शुरू होने से 2 घण्टे पूर्व तथा परिक्षार्थी 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहंुच सकेेंगे।

परीक्षार्थियो के अभिभावक परीक्षा केन्द्र परिसर में नही पहुंच सकेंगे, सभी वाहन निर्धारित दूरी पर रोक दिये जायेगे। जिसकी व्यवस्था नगर पालिका लखीमपुर के अधिशासी अधिकारी देखेंगे। एडीएम ने यह भी बताया कि फोटोयुक्त प्रवेश पत्र तथा काला, नीला बाॅल पेन के अलावा कोई चीज परीक्षा केन्द्र के भीतर नही ले जायी जा सकेगी, मोबाइल, कैमरा, कैलकुलेटर, कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण, गुटखा, सादा या लिखित पेपर, पान, सिगरेट आदि सभी पूरी तरह वर्जित रहेगी।

परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नही मिलेगा तथा परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा केन्द्रों से वापस आयेगें। रोडवेज, रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की सहायता के लिये जिला प्रशासन ने हेल्प डेस्क स्थापित किये है।

शांति व्यवस्था के लिए प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट को आवश्यक रिकार्डिंग के लिये एक एक विडियों कैमरा उपलब्ध कराया जा रहा है तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करायी गयी है। बैठक में सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य, केन्द्र पर्यवेक्षक, उड़नदस्ता से सम्बद्व अधिकारी, संबधित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post