बाइक चोरों के गिरोह को पुलिस ने दबोचा, 14 बाइकें बरामद




लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइकों व उनके पार्ट्स समेत तीन चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

कोतवाली मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अरविन्द सेन ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने वांछित आरोपितो की तलाश के दौरान सलीम पुत्र असलम खां निवासी देवकली रोड, महेन्द्र पाल शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा निवासी नगरहिया थाना इमलिया जनपद सीतापुर हाल पता मोहल्ला शिवकालोनी थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो बाइकें बरामद की।

साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी जितेन्द्र गुप्ता पुत्र हरिकिशन गुप्ता निवासी अयोध्यापुरी को भी गिरफ्तार कर उसकी दुकान से 14 बाइक, एक स्कूटर व बाइक के तमाम कीमती पार्ट्स बरामद किये।

एसपी ने बताया कि यह गिरोह चोरी की बाइकों के पाटर्स काटकर उन्हे अलग अलग बेचने का काम करता था। गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए है जिनकी तलाश सरगर्मी से जारी है, फिलहाल इन तीनो को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم