स्कार्पियो व एसेन्ट गाड़ियों मे मिला बारह कुन्तल प्रतिबंधित मांस




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी इलाके मे पुलिस ने चार लग्जरी गाड़ियों से प्रतिबंधित मांस बरामद करके सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक इलाकाई पुलिस शनिवार की सुबह करीब 7.30 बजे ग्राम मूड़ागालिब मे मूड़ा निजाम रोड पर एक स्कार्पियो व तीन एसेन्ट गाडियो में से करीब बारह कुन्तल प्रतिबंधित मांस बरामद किया।

साथ ही पुलिस ने सात आरोपियों अफजाल पुत्र इकबाल, सुरेश कुमार पुत्र नेतराम, जुलफिकार पुत्र रियासत खां, फजलू पुत्र हबीबुल रहमान, ताजू पुत्र ईदी, पप्पू उर्फ मोहम्मद यूनुस पुत्र अकबर को भी मौके से गिरफ्तार किया।

मामले की जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार शाही ने बताया कि पकड़ी गई गाडियो के शीशे पर काली फिल्म चढ़ी थी तथा इनकी डिग्गी मे प्रतिबंधित मांस रखकर शाहजहांपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा कायम करते हुए इन्हें जेल भेजा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post