सोमवार को गोला में लगेगा भूतनाथ मेला, लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन





लखीमपुर-खीरी। श्रावण मास मे अन्तिम सोमवार पर जिले के गोला गोकर्णनाथ ‘छोटी काशी‘ मे बाबा भूतनाथ का एक दिवसीय विशाल मेला लगेगा जिसमें लाखों श्रृद्धालु दूर-दराज से आकर भगवान शिव व भूतनाथ के दर्शन करेगेें।

सावन माह में नागपंचमी के बाद पड़ने वाले सोमवार को एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त आते हैं और भगवान शंकर के दर्शन के बाद बाबा भूतनाथ के दर्शन करते है और कुंए में हू-हू कर अपनी मन्नत मांगते है। मेलें की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी व प्रशासन ने पूर्ण तैयारियां कर ली है।

मेलें की दुकानों के आवांटन के बाद मेला सजने लगा है और आज रात से ही मेला में रौनक बढ़ गई है। ट्रेनों की छत तथा इंजन तक भर-भर कर यात्रियों का आना इस मेले की भव्यता की ही एक झलक है। बताते चलें कि ऐतिहासिक व पौराणिक नगरी छोटी काशी में भगवान शिव व बाबा भूतनाथ की कहानी त्रेता युग से जुड़ी है।

सोमवार को लगने वाले बाबा भूतनाथ मेलें की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेलें की सुरक्षा व्यवस्था में सात इंसपेक्टर व उप पुलिस अधीक्षक, 15 दरोगा, 70 सिपाही, एक महिला दरोगा, 5 महिला सिपाही तैनात रहेगें। साथ ही भूतनाथ मन्दिर में 3 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो अपराधियों पर नजर रखेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post