लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर
प्रातः 8 बजे कलेक्टेट पहुॅचकर ध्वजा रोहण किया। ध्वजा रोहण के पश्चात राष्ट्रगान
जन-गण-मन गाया गया तथा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया।
सभागार मे गोष्ठी के आयोजन मे महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर
डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चानन सिंह मोहम्मदी व पूरन सिंह निघासन का
माल्यार्पण किया एवं साल भेंटकर उन्हे सम्मानित किया। गोष्ठी मे वक्ताओं द्वारा
अपने-अपने विचार व्यक्त कर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का इतिहास एवं
महापुरूषों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
डीएम ने कहा कि यह आजादी हमे बड़ी ही मेहनत से मिली है हमे इसे बचाकर रखना
है, हम लोग इसी तरह प्रति वर्ष विचार करते है कि हम सभी अधिकारों को समझें और हम
सभी यहां से संकल्प लेकर जायें कि संविधान के अन्तर्गत रहकर अच्छे कार्य करें।
स्वतंत्रता दिवस का पालन करके सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकते है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम को
सलाम सन्देश यात्रा निकाली गई जो हिदायत नगर चैराहा से मिश्राना पुलिस चैकी के पास
तथा भगवान दीन आर्य कन्या विद्यालय एवं पं0 दीनदयाल इण्टर कालेज पहुची तथा बच्चों
को कलाम का संदेश दिया गया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी को महापुरूषों का उदाहरण लेते हुए अच्छे
कार्य एवं मृदुल व्यवहार से जनता एवं महिलायें गरीब असहायों की हर सम्भव सहायता
करनी चाहिये यही सभी की सच्ची श्रद्धांजली होगी। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला
कारागार पहुॅचकर महिला बन्दी गृह मे आयोजित कार्यक्रम मे भी भाग लिया।
إرسال تعليق