श्रावण के प्रथम सोमवार पर शिवालयों मे उमड़ी भक्तों की भीड़


लखीमपुर-खीरी। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर जिले के सभी शिवालयों मे शिव भक्तों व कावरियों ने लम्बी लम्बी कतारों मे खड़े होकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

इस दौरान सभी शिवालय, ऊँ नमः शिवाय व बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठे। शहर के भुइफोरवानाथ शिव मंदिर, लिलौटीनाथ मंदिर तथा गोला गोकर्णनाथ के शिव मंदिर, मोहम्मदी के बाबा टेढ़ेनाथ मंदिर एवं ओयल के मेढ़क मंदिर सहित जनपद के सभी शिवालयों मे भक्तों ने तड़के सुबह से ही पहंुचकर लम्बी लम्बी कतारों मे लगकर डमरु वाले बाबा के दर्शन किये।

इस दौरान शिव मंदिरों पर भक्तों द्वारा भण्डारा, भजन कीर्तन, फूल श्रंगार व बर्फ श्रंगार आदि का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post