तीन व्यक्तियों से साढ़े ग्यारह हजार के नकली नोट बरामद





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे इलाकाई पुलिस टीम ने तीन लोगों के पास से साढ़े ग्यारह हजार रुपये की जाली नोट बरामद करके तीन लोगों का चालान भेजा है।

एसओ परशुराम ओझा ने बताया कि मंगलवार देर शाम ढखेरवा मे अपराधियों की धर पकड़ चल रही थी। इसी बीच चार संदिग्ध लोग निकले, उसमें से एक ने हांथ में झोला पकड़ रखा था। पुलिस ने उन लोगों को रोंकने की कोशिश की लेकिन वह लोग भागने लगे।

पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया जबकि उनमें से एक आरोपी भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम दिनेश मिश्रा निवासी ताजपुर थाना गोला, बुनियाद अली निवासी कफारा, किशनू निवासी अभयपुर कोतवाली धौरहरा बताया।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के पास से 11,500 रुपये के 100-100 के जाली नोटों की गड्डी बरामद हुई है तथा किशनू वर्ष 2009 में जाली नोटों के मामले में जेल जा चुका है तथा बुनियाद अली के खिलाफ भी कई संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। 

Post a Comment

أحدث أقدم