नशे मे धुत दीवान ने मैय्यत मे किया डांस





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन के गांव प्रीतम पुरवा मे स्थित दमकल विभाग में तैनात एक दीवान ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर डांस किया। उसके डांस को देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर एसपी अरविन्द सेन के आदेश पर पहुंचे हल्का दरोगा ताजमोहम्द उसे थाने ले आए।

जानकारी के अनुसार गांव प्रीतम पुरवा स्थित दमकल विभाग में तैनात दीवान रतीराम राठौर ने मंगलवार की सुबह जमकर शराब पी। उसके बाद वह कच्छा बनियान में आफिस के बाहर जाकर बैठ गया। पहले उसने डियुटी पर तैनात होमगार्डों को गालियां दी, उसके बाद वह गालियां बकते हुए गल्ला गोदाम तक पहुंच गया।

वहीं पर एक शोकाकुल परिवार मातम मना रहा था। वहां पर मौजूद कई लोगों ने उस दीवान को जाने को कहा लेकिन वह नहीं माना और वह शराब के नशे में वहीं पर डांस करने लगा। डांस करते हुए देखकर राशन लेने आए ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। किसी तरह से लोग उसको पकड़कर आफिस लेकर आए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना एसपी खीरी को दे दी।

एसपी के आदेश पर मौके पर पहुचे हल्का दरोगा ताज मोहम्मद ने दीवान को समझाकर अपने साथ ले आए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह दीवान आए दिन शराब पीकर लोगों को परेशान करता है। उधर दीवान ने सारे आरोपों को निराधार बताया है।

मामले के बाबत जानकारी करने पर एसपी अरविन्द सेन ने बताया कि सूचना मिली थी। मौके पर दरोगा को एसओ ने भेजा था। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आरोपी दीवान के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। 

Post a Comment

أحدث أقدم