दो अंतरप्रान्तीय किडनैपर को खीरी पुलिस ने भेजा जेल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी इलाके मे पिछले पखवाड़े मे हुए कक्षा ग्यारह के छात्र के अपहरण के मामले मे पुलिस ने अपहृत छात्र को बरामद करके दो आरोपियों को जेल भेजा है।

पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इसका खुलासा करते हुए एसपी अरविन्द सेन ने बताया कि गत 17 अगस्त को मोहम्मदी के बंजरिया निवासी गुरूविन्दर पुत्र जोेगेन्द्र सिंह जो कक्षा 11वीं का छात्र है, वह स्कूल सेण्ट सोल्जर काण्वेन्ट स्कूल बंजरिया से साइकिल से घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में बोलेरो से उसका अपहरण हो गया था।

इस संबंध में अपहृत के पिता जोगेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भा0द0वि0 की धारा 364 के तहत मुकदमा कायम किया था।

एसपी ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम ने कठिना पुलिया रेहरिया जंगल के पास से अपहृत बालक को मुक्त कराया तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद करके घटना में शामिल दो अन्तरप्रान्तीय अपराधियों जोगराज सिंह उर्फ जग्गा पुत्र केवल सिंह व शंकर समूदार पुत्र उत्तर समुदार निवासी उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से नाजायज असलहा, कारतूस तथा फिरौती मांगने हेतु इस्तेमाल किये जाने वाला मोबाइल व सिम भी बरामद किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post