लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना मैलानी की पुलिस चैकी संसारपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाल्हापुर
के निकट नवजात बच्ची को उसके बेरहम माता-पिता सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए।
सुबह
ग्रामवासियों ने जब बच्ची को सड़क किनारे पड़ा देखा तो उन्होने इसकी सूचना पुलिस को
दी। पुलिस ने बच्ची को कब्जे मंे लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन वालों को सूचना दी तथा
बच्ची का उपचार कराया।
चाइल्ड
हेल्प लाइन की रजनी मिश्रा, विभा सक्सेना, रामकुमार ने संसारपुर पहुंचकर बच्ची को
अपने साथ जिला मुख्यालय ले गई है।
إرسال تعليق