छात्र को किडनैप करने वाले चार व्यक्ति गिरफ्तार





लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके में गत 14 अगस्त को लखनऊ पब्लिक स्कूल के इण्टरमीडिएट छात्र के अपहरण के मामले मे गुरुवार को पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अरविन्द सेन ने बताया कि गत 14 अगस्त को शहर के आवास विकास कालोनी निवासी 17 वर्षीय छात्र प्रांजल सचान पुत्र मुन्ना सचान का स्कूल जाते वक्त अपहरण हो गया था, बाद मे फिरौती मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ दिया था।

इस मामले की छानबीन मे लगी क्राइम बं्राच व एसटीएफ टीम ने संयुक्त रुप से गुरुवार को दोपहर साढ़े बारह बजे रेलवे क्रासिंग के पास देवकली रोड से चार युवकों विपिन वर्मा, विकास शर्मा, पुलकित अवस्थी व नैमिष वर्मा को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से चार तमंचा, भारी मात्रा मे कारतूस, अपहृत की स्कूटी, स्कूल बैग व फिरौती भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक इस घटना का सूत्राधार नैमिष है जो अपहृत युवक के परिवार से पहले से ही परिचित था। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा भी की है।   

Post a Comment

أحدث أقدم