301 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मैगलगंज इलाके मे पुलिस ने 301 पेटी अंग्रेजी शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम कठपुरवा निवासी हरपाल सिंह हरियाणा से लाई गई अंग्रेजी शराब की 301 पेटियों को टैैक्टर ट्राली से पिसावां ले जा रहे थे।

इसी बीच खखरा रेलवे क्रासिंग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भूसा लदी टैक्टर ट्राली मे से 301 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करके हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका नौकर राजू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

एसओ जावेद अख्तर ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब मेड इिन चण्डीगढ़ व हरियाणा की है, पुलिस ने शराब को कब्जे मे लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया है, साथ ही फरार व्यक्ति की तलाश भी जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post