लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन इलाके में भूमि विवाद के चलते गांव हथियाबोझ में एक व्यक्ति
ने अपनी भाभी और भतीजी को बांके से प्रहार कर घायल कर दिया।
बीच बचाव
करते समय दूसरी भतीजी के भी चोट लग गई। उन्हें मरा हुआ समझकर आरोपी ने खुद एक पेंड़
में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए जिला मुख्यालय भेजा तथा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनकी हालत खराब
होने पर दोनों को जिला अपताल रेफर किया गया। घटना को लेकर गांव में तनाव है।
जानकारी
के अनुसार ग्राम दरेरी के मजरा हथियाबोझ निवासी मुरली के दो बेटे घनश्याम और केशव
राम यादव थे। 10 बीघा पैतृक भूमि होने के कारण राजस्व विभाग ने तीन एकड़ भूमि का
पट्टा घनश्याम के नाम बना दिया। पिता की मौत के बाद दोनों भाइयों ने बटवारा कर
लिया। छह साल पहले घनश्याम और पांच साल पहले केशराम की पत्नी केतकी की मौत हो गई
थी।
मौत होने
के बाद पट्टे की भूमि घनश्याम की पत्नी धानावती उर्फ गुड्डी के नाम आ गई। केशवराम
पट्टे की भूमि पर हिस्सा चाहता था। बताते हैं कि बुधवार की रात करीब एक बजे हांथ
में बांका लेकर केशवराम, घनश्याम के घर पहुंचा और मच्छरदानी में सो रही भाभी 56
वर्षीय गुड्डी के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। इसी बीच गुड्डी के पड़ोस
में सो रही उसकी आठ वर्षीय छोटी बेटी शिवानी भी घायल हो गई।
चिल्लाने
की आवाज सुनकर पड़ोस में सो रही गुड्डी की बड़ी बेटी उर्मिला जाग गई। उसने शोर मचाते
हुए अपनी मां को बचाने का प्रयास किया। बीचबचाव के दौरान उसके हांथ में बांका लगने
से वह भी घायल हो गई। दोनों को मरा हुआ समझकर पड़ोसियों के आने से पहले केशवराम
वहां से भाग निकला और बड़े भाई घनश्याम के खेत में गमछे से फांसी लगाकर आत्म हत्या
कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
है।
इस बाबत
जानकारी करने पर सीओ मो0 इब्राहिम ने बताया कि घायल गुड्डी के बेटे प्रमोद की
तहरीर पर मृतक केशव के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। केशवराम
के हमला करने का कारण भूमि विवाद के साथ में देवर भाभी के प्रेमप्रसंग का मामला भी
जांच में सामने आया है।
إرسال تعليق