लखीमपुर-खीरी।
थाना कोतवाली सदर इलाके मे पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने घर जा रहे व्यक्ति से
दिनदहाड़े एक लाख पचहत्तर हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गये।
जानकारी
के अनुसार थाना फरधान के निवासी संजय शुक्ला बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे भारतीय
स्टेट बैंक से एक लाख पचहत्तर हजार रुपये निकालकर उसे पाॅलीथीन मे लेकर वापस अपने
घर जा रहे थे।
इसी बीच
जब वह खीरी रोड स्थित आवास विकास कालोनी के पास पहुचे तभी उनके पास एक फोन आया।
संजय फोन बात कर ही रहे थे कि इसी दरम्यान पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने
उनसे रुपयों से भरी पाॅलीथीन छीन ली और मौके से फरार हो गये।
भुक्तभोगी
ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। इस बाबत जानकारी करने पर शहर कोतवाल ने बताया
कि लुटेरों की पहचान हो गई है, जल्द ही लुटेरे पुलिस गिरफ्त मे होंगे।
إرسال تعليق