लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन इलाके के गांव पिरथी पुरवा में रंगेहांथ एक चोर को चोरी करते
हुए गृहस्वामी ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
पुलिस ने
मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जानकारी के अनुसार गांव पिरथी पुरवा निवासी पवन
कुमार मंगलवार रात डेढ बजे घर के अंदर सो रहा था।
इसी बीच
एक व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय की दीवार के सहारे घर के अंदर घुसा और घर में रखे
जेवरों को उठाने के लिए बिना ताले वाले बक्से को खोलने लगा।
आहट सुनकर
पवन कुमार जाग गया, उसने चोर को रंगेहांथ पकड़कर ग्रामीणों की मदद से पुलिस के
हवाले कर दिया।
إرسال تعليق