संदिग्ध हालात मे आग से जलकर युवती मरी





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली इलाके मे बुधवार को एक दलित लड़की की आग से जलकर संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृतका के परिजनो ने लड़की को जबरन अज्ञात लोगो द्वारा आग लगाये जाने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम दरी निवासी शम्भु गौतम की 18 वर्षीय पुत्री उत्तरा देवी दोपहर करीब डेढ बजे गाँव के पश्चिम ओर स्थित वीर महतिया के गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी। कुछ समय बाद लोगो को उस लड़की की चीख पुकार सुनाई दी जिस पर ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो लड़की बेहोशी की हालत में  बुरी तरह जली हुई पड़ी थी।

घटना की सूचना पाकर पहुचे परिजन आनन फानन में उसे लेकर बेहजम सीएचसी गए जहंा उसकी गम्भीर हालत के चलते डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार मृतका उत्तरा देवी अपने पिता व पूरे परिवार सहित लखीमपुर में पिपरिया बाईपास पर भट्टे पर मजदूरी करती थी जहाँ कुछ मनचले लड़को ने उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया था जिससे आहत परिजन लड़की को लेकर वापस अपने घर चले आये थे तथा इस दौरान हुयी बारिश के चलते भट्टे पर काम काज भी ठप हो गया था। बताते हैं कि बुधवार को भी कुछ अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से उसके गाँव गए थे।

एक ओर जहां कुछ लोग इस घटना को प्रेमप्रसंग तथा मनचलो की हरकत से जोड़ रहे है, वही दूसरी ओर घटना स्थल पर गन्ने का खेत जो की गीला था, वहीं पर लड़की की चप्पल ,लोटा व माचिस का पाया जाना लड़की द्वारा स्वयं आग लगाने की ओर इंगित करता है।

घटना के बाबत जानकारी करने पर एसओ जावेद अख्तर ने बताया कि मैं स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करने गया था लेकिन अभी तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नहीं है, परिजनो द्वारा तहरीर मिलने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी।


Post a Comment

أحدث أقدم