विनोद मिश्रा के समर्थन मे उतरे सांसद खीरी अजय मिश्र




लखीमपुर-खीरी। भाजपा जिलाध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं पर चिकित्सक द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें को लेकर खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सपा सरकार में प्रदेश के प्रमुख दलों के लोगों पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराये जा रहे हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

इसी षडयंत्र के तहत सपा के इशारे पर भाजपा के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के बयान सीसी टीवी फुटेज के बारे में सांसद ने कहा कि जिसके जवान बेटे की डाक्टर के गलत इलाज से तबियत बिगड़ जाय ऐसे में परिजनों का आक्रोशित होना लाजिमी है। चिकित्सक को यह सब शोभा नहीं देता, चिकित्सक का व्यवहार मृदु होना चाहिए।

उन्होने कहा कि पूरे जिले में मानक को ताख पर रखकर नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें अप्रशिक्षित स्टाफ कार्य कर रहा है जो मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं और शिकायत पर झूठे मुकदमें लिखा रहे हैं।

सांसद ने कहा कि चित्रा नर्सिंग होम के संचालक डा. एसपी वर्मा ने जिस चिकित्सक को इंचार्ज बनाया है वह डाक्टर मानवेंद्र सिंह बीएएमएस है इन्हें एलोपैथिक दवा देने का अधिकार नहीं है और न ही इन्हें एलोपैथी की शिक्षा दी गयी है। भारतीय चिकित्सा परिषद के मानक के अनुरूप जिले में एक भी नर्सिंग होम संचालित नहीं है। डाक्टरों के गलत इलाज से जनपद के लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रशासन से मांग करती है कि नर्सिंग होमों की निष्पक्ष जांच हो और गड़बड़ी पाए जाने पर इनके लाइसेंस निरस्त किए जाए। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज दोनों मुकदमें वापस लिए जाए तथा भाजपा जिलाध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाय। टेनी ने कहा कि बुधवार को डीएम और एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा और यथोचित कार्रवाई न होने पर भाजपा आंदोलन करेगी। हाईकोर्ट में अधिकारियों के नाम से रिट दाखिल की जायेगी।

सांसद ने कहा कि डाक्टर सपा जिलाध्यक्ष से मिलने गये थे। वह कौन से अधिकारी है या फिर डाक्टरों की यूनियन के नेता है और जो सरकारी डाक्टर इन प्राइवेट नर्सिंग होमों को अपनी सेवायें दे रहे हैं, इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र, शरद बाजपेई, उमाशंकर मिश्र, सुधा शर्मा, कुमुदेश शंकर शुक्ल, अरविंद गुप्ता, सुनील बाथम, अरविंद सिंह संजय, आशू मिश्र व विनोद शुक्ल समेत सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم