लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने नगर पालिका
परिषद लखीमपुर के अवर अभियन्ता मनोज गुप्ता को कार्यमुक्त कर दिया है।
ज्ञात हो कि मनोज गुप्ता नगर पालिका परिषद लखीमपुर मे
विकास व निर्माण कार्यों के तकनीकि पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु तैनात हैं। गत
19 जून को जिलाधिकारी ने तकनीकि टीम के साथ कतिपय निर्मित व निर्माणाधीन सड़कों एवं
नाला निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का औचक स्थलीय निरीक्षण किया था जो निर्धारित
मानक व आगणन के अनुरूप नहीं मिला था।
इसे जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए श्री गुप्ता
को निर्माण कार्यों के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन
न करने तथा निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप न होने पर उ0प्र0 शासन के नगर
विकास विभाग के सचिव से दूरभाष पर वार्ता की।
वार्ता के क्रम मे मनोज कुमार गुप्ता को नगर पालिका
परिषद लखीमपुर से कार्यमुक्त कर दिया गया है तथा स्थानीय व्यवस्था के अन्तर्गत
विनियमित क्षेत्र लखीमपुर के अवर अभियन्ता जी0पी0 पाण्डेय को उक्त विकास व निर्माण
कार्यों की तकनीकि पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु सम्बद्ध किया है जिसके लिए
इन्हंे किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होंगा।
Post a Comment