लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने आज गौरा गाॅंव
का औचक निरीक्षण किया जहां डीएम ने उन भवनों को देखा जिन मे लाल निशान लगाये गये
हैं जो रहने योग्य नहीं है।
डीएम नंे गाॅंव की गन्दगी को देखकर सफाई कर्मी को कड़ी
फटकार लगायी तथा लेखपाल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य मे यदि गाॅंव मे
गन्दगी पायी जाती है तो लेखपाल को निलंबित किया जायेगा।
ग्राम प्रधान को शीघ्र ब्लीचिंग पाउडर छिड़कवाने के
निर्देश दिए तथा ग्राम वासियों को पूर्ण रूप से बाढ़ मे क्या-क्या सावधानी बर्तनी
चाहिए, के बारे मे बताया।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि
वह हर गाॅव-गाॅंव जाकर सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव, क्लोरीन की गोलियां आदि का स्वंय
पर्यवेक्षण करें तथा प्रतिदिन की सूचना बाढ़ कन्ट्रोल रूम को प्रेषित करें।
Post a Comment