आम तोड़ने से मना करने पर युवक को गोली से उड़ाया





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके के अंतर्गत अंर्तवेद जंगल में शुक्रवार दोपहर आम की बाग की रखवाली कर रहे एक युवक पर कुछ ग्रामीणों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे गोली मार दी। घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार अंर्तवेद जंगल में एक आम और कटहल की बड़ी बाग है जिसके स्वामी आश्रम के महंत गोकुल दास उर्फ राजू बाबा हैं। बाबा ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाग को मोहम्मदी निवासी सलीम को ठेके पर दे रखा था। सलीम ने बाग रखवाली के लिए अपने कई नौकर लगा रखे हैं।

शुक्रवार दोपहर पड़ोसी गांव मुन्नालालपुरवा से कुछ बच्चे बाग में घुस गए और जबरन आम तोड़ने लगे। रखवालों ने विरोध जताते हुए उन्हें बाग से खदेड़ दिया। बच्चों ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी जिस पर गांव से करीब आधा दर्जन दबंग तमंचों व लाठी डंडा लेकर बाग पर जा धमके और रखवालों की पिटाई करनी शुरू कर दी।

इसका विरोध किये जाने पर एक ग्रामीण ने तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया जिससे फायर दीपेश (30) निवासी निघासन के दाहिने पैर में लग गई और वह लहू लुहान होकर गिर गया। हमलावर फायर करते हुए बाग से फरार हो गए।

सूचना पाकर अंर्तवेद के महंत राजू बाबा व ठेकेदार सलीम ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post