लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत भुसौरिया बाईपास पर
अनियंत्रित ट्रक के पलटने से एक ठेलिया चालक की उसके नीचे दबकर दर्दनांक मौत हो गई
जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां
हालत नाजुक होने के चलते एक को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहीं घंटों की
मशक्कत के बाद प्रशासन ने मृतक के शव को निकलवाने में सफलता हासिल की।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को बिस्किुट के गत्तों से भरा एक ट्रक लखीमपुर
की ओर जा रहा था तभी अचानक भुसौरिया बाईपास पर ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी ओर जा
पहुंचा और खाई में पलट गया जिससे सामने से आ रहे ठेलिया चालक सुरेन्द्र की उसके
नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं नन्हे व रामू निवासी मथुरानगर गम्भीर रुप से घायल हो
गए।
ग्रामीणों के अनुसार, ट्रक पलटने पर ट्रक चालक व क्लीनर को निकाला गया चोट
का बहाना बनाते हुए वे मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी
मधुवन सिंह, कोतवाल अजय कुमार उपाध्याय व उपनिरीक्षक अम्बर लाल वर्मा, संजीव दुबे
ने जेसीबी मंगवाकर ट्रक सीधा करके उसके नीचे दबे शव को निकालने का प्रयास किया पर
जेसीबी को इस काम में सफलता नही मिली।
बाद मे क्रेन द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका। पुलिस ने शव
को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
إرسال تعليق