भाजपा व सपा ने रोक दिए विकास कार्य : जितिन प्रसाद





लखीमपुर-खीरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों से उनका स्थायी रिश्ता है यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहते है धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निदान के लिए उन्हें जो संघर्ष करना पड़े वह करेंगे।

उन्होने कहा कि देश की जनता को चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किये थे उनमें देश की जनता को भ्रमित करने के लिए बहुत सी विकास की योजनाओं का आश्वासन दिया था परन्तु भारत सरकार के डेढ़ वर्ष पूरे हो चुके है और एक भी वादा केन्द्र सरकार ने पूरा नही किया है।

देश की जनता यह सच जान चुकी है कि उसको भ्रमित करके भाजपा के लोगों ने सिर्फ सत्ता हांसिल की है लेकिन अपने वादों पर खरे नही उतरे। उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कस्ता विधानसभा के गांवों में लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार में तमाम जनहित की योजनाओं को लागू किया था जिससे देश की जनता को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त्र हो रहा था परन्तु केन्द्र में भाजपा सरकार एवं प्रदेश में सपा सरकार ने जनहित के सारे विकास कार्य रोक दिये है।

कांग्रेस सरकार ने गांवों में हर घर में बिजली का कनेक्शन देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं अन्य तमाम जनहित की योजनाओं को लागू किया था जिनसे ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के भी लोगों को लाभ मिल रहा था परन्तु राजनीतिक द्वेषवश केन्द्र सरकार ने इन सभी योजनाओं को बीच मे ही बन्द कर दिया। जिससे देश की जनता को अपूर्णनीय क्षति हुई है और केन्द्र सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल मंे कोई भी ऐसी जनहित की योजना नही लागू कर पाई है जिससे देश के लोगों व किसानों को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया जा सके।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने माखन चैराहा, ग्राम ओठरी, परसेहरा, कैमहरा, वलियापुर, खुर्रमनगर, फत्तेपुर, बिछिया, अलीनगर सहित एक दर्जन से अधिक कस्ता विधानसभा के गांवों में सभाएं की। इस दौरान उनके साथ सुशील शुक्ला, रजनीश मिश्रा, विनोद अवस्थी, राकेश मिश्रा, नवीन पाण्डेय, सुजीता कुमारी, चन्द्रप्रभा अवस्थी, मंजीत कौर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم