तीन गायों के शव मिलने पर फूटा आक्रोश




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना नीमगांव की बेहजम पुलिस चैकी क्षेत्र में बुधवार को तीन गायों के शव बरामद होने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम रारी मे स्थित बृजकिशोर के खेत मे बुधवार को तीन गायों के शव पड़े मिले जिससे इलाके मे आक्रोश फैल गया तथा आक्रोशित लोगों ने लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर कई घण्टो तक जाम लगाकर आवागमन रोक दिया।

इस बीच तमाम भाजपाइयों व गौ रक्षा समिति के लोगों ने भी मौके पर पहुचकर घटना की निन्दा करते हुए रोष व्यक्त किया। सूचना पाकर एसपी अरविन्द सेन ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर आक्रोशित लोगों को समझाया तथा घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों की गिरफ्तारी जल्द ही होने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद जाम की स्थिति को पुनः बहाल किया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र मे व्याप्त आक्रोश को देखते हुए इलाके मे कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post