कराटे की ट्रेनिंग हेतु नेपाल जायेंगे प्रतिभागी





लखीमपुर-खीरी। इण्डियन कराटे ट्रेनिंग के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रतिभागी नेपाल रवाना होगें और प्रशिक्षण प्राप्त जूडो कराटे के खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप इण्डोनेशिया में भाग लेगें।

प्रशिक्षक रवि वर्मा के अनुसार कृषक समाज इण्टर कालेज गोला में जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके तहत आत्मरक्षा के नए नए गुर सिखाये जा रहे हैं।

जिसमें दीपाली शुक्ला, धर्मगज, रचना भार्गव, स्नेहा शुक्ला, सचिन, राज कश्यप, दीपेश को दो दिवसीय नेपाल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।

प्रशिक्षण प्राप्त बच्चें अन्तर्राष्ट्रीय कराटे  चैम्पियनशिप इण्डोनेशिया में भाग लेगें। यूपी कराटे चीफ कु0 रुपी ब्लैक बेल्ट के नेतृत्व में कराटे टीम भाग लेगी जिसमें रवि वर्मा, अमित कुमार, शिवम रस्तोगी, आदि अध्यापक उपस्थित रहेगें। 

Post a Comment

أحدث أقدم