लखीमपुर-खीरी।
खीरी जिले मे इण्डो नेपाल बार्डर पर स्थित विश्व प्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्क मे बुधवार
को एक नर गैंडे की मौत हो गई।
पार्क प्रशासन
द्वारा तीन डाक्टरों की बनाई टीम से मृत गैंडे का पार्क मे ही पोस्टमार्टम कराकर उसका
अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दुधवा पार्क
के उपनिदेशक का चार्ज संभाले डीएफओ नार्थ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस गैंडे की उम्र
लगभग 6-7 वर्ष के बीच मे है, यह मादा गैंडा सुहेली का तीसरा बच्चा है, आजकल गैंडो का
प्रजनन काल चल रहा है।
इसी के कारण
नर गैंडे आपस मे द्वन्द करते रहते हैं जिसके चलते बुधवार को इस नर गैंडे का दूसरे नर
गैंडे से प्रणय द्वन्द चल रहा था। इसी द्वन्द मे एक नर गैंडे की मौत हो गई। पार्क प्रशासन
ने मृत गैंडे का पोस्टमार्टम कराकर पार्क मे ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
إرسال تعليق