लखीमपुर-खीरी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेई की संतुति
पर जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उमाशंकर मिश्रा को सभी
प्रकोष्ठों का जिला प्रभारी मनोनीत किया है तथा उनसे पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महा
सम्पर्क अभियान समेत अन्य संगठन के कार्यो में तेजी लाने की अपेक्षा की।
उमाशंकर मिश्रा को जिला प्रभारी बनाये जाने पर नगर इकाई के अध्यक्ष सुनील बाथम
की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन भाजपा कार्यालय पर हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष
विनोद मिश्रा ने उमाशंकर मिश्रा का माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री
मिश्रा ने कहा कि उमाशंकर वरिष्ठ एवं जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं।
इनके नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफलता मिलेगी। जिला मीडिया प्रभारी
रमेश चंद्र मिश्र ने श्री मिश्र का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व में उमाशंकर मिश्रा
जिला पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी छाप छोड़ चुके है।
जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा में ही कार्यकर्ता का सम्मान है।
श्री मिश्रा कार्यकर्ताआंे के अधिकारांे के संघर्ष में सदैव आगे रहे है। नगर
अध्यक्ष सुनील बाथम ने कहा कि श्री मिश्र जुझारू व संघर्षशील नेता है, उनके नेतृत्व
में प्रकोष्ठों का काम और तेजी से आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर सौरभ सिंह सोनू, जगदीश शर्मा, डाॅ0 किशोरी लाल, भारती, धनजंय मिश्र,
रमेश श्रीवास्तव, बजरंग शर्मा, दीपक पुरी, राहुल मिश्रा, अखण्ड प्रताप सिंह चैहान पूर्व
अध्यक्ष वाईडीसी, राजीव श्रीवास्तव, नीरज वर्मा एडवोकेट, अन्नू गुप्ता समेत तमाम कार्यकर्ता
व नेता उपस्थित रहेे।
إرسال تعليق