वकीलों ने तहसील मे ताला डालकर किया प्रदर्शन




लखीमपुर-खीरी। जिले की पलिया तहसील में अधिवक्ताओं से किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में गोला तहसील के अधिवक्ताओं ने सेन्ट्रल बाॅर एसोसिएशन के नेतृत्व में तहसील गेट को बंद कर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग पूरी न होेने पर प्रदेशव्यापी आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई है। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में सेन्ट्रल बाॅर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा है कि पलिया के तानाशाह उपजिलाधिकारी पलिया व तहसीलदार पलिया को तत्काल बर्खास्त किया जाए और अमन-चैन का माहौल कायम किया जाए जिससे अधिवक्ता निर्भय होकर विधि कार्य कर सके।

ज्ञापन की एक प्रतिलिपि वकील संघ पलिया को भी भेजी गई है। ज्ञापन व प्रदर्शन करने वालों में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री लाल बहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष प्रेम किशोर मिश्र, नरेश सिंह तोमर, संदीप अवस्थी, पंकज वर्मा, राजेन्द्र कुमार, रजनी सिन्हा, ब्रजेश तिवारी, नरेन्द्र शुक्ला, अशोक गुप्ता, विजयकान्त श्रीवास्तव, जितेन्द्र वर्मा, प्रदीप सिंह काजल सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post