खुलेआम कट रहे पेड़, विभाग खामोश





लखीमपुर-खीरी। वन विभाग के अधिकारी वनों में अवैध कटान रोंकने के लिये अपनी पीठ अपने आप थपथपा रहे है जबकि दक्षिण खीरी वन विभाग के स्थानीय कर्मचारी नियमित वनों की निगरानी नही कर पा रहें है जिसके कारण लकडकट्टे व वन माफिया इस कदर वनों को क्षति पहुंचाने मे मस्त है जैसे कि लकडी को दीमक।

बताते चले की ग्रन्ट नं0 10 में स्थित बांकेगंज रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जंगल में खडे सागौन व साखू के पेंडों को लकडकट्टे व वन माफिया पेड़ों को इस प्रकार धीरे-धीरे काटते हैं कि पेंड अपने आप जड से आंधी व बाढ आने से गिर जाये और किसी को पता न लगे कि पेंड काटा गया है।

जानकार बताते हैं विभाग के कर्मचारियों की निगरानी न करने पर यह कार्य हो रहा है तथा जंगल में ऐसे लगभग एक दर्जन पेंड है जिन्हे रेलवे लाइन से खडे होकर देखा जा सकता है।

उधर इस सम्बंध में जब वनाधिकारी डीएस यादव से सम्पर्क करने हेतु फोन किया गया तो उनसे सम्पर्क न हो सका। 

Post a Comment

Previous Post Next Post