लखीमपुर-खीरी।
जिलाधिकारी किंजल सिंह ने आज सुबह जिला चिकित्सालय मे बने पुरूष बर्न वार्ड का
आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण
के दौरान वार्ड मे ए0सी0 लगा पाया गया लेकिन रोशनदान ठीक से बन्द न होने पर डीएम
ने नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल उसे सही कराने हेतु
निर्देशित किया, साथ ही वार्ड मे सफाई व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया।
बाहर
परिसर मे रास्ते पर मोटर साईकिलें खड़ी मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए
उन्हें स्टैण्ड पर खड़ी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी
ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को यह भी निर्देश दिए कि यदि एक ए0सी0 से वार्ड मे
पर्याप्त ठंडक नहीं होती है तो दूसरा ए0सी0 लगवायें।
Post a Comment