लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव रामपुरवा मे एक प्रेमी
युगल ने पेड़ से लटकर मौत को गले लगा लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुरवा निवासी सरिता (18) की आगामी पांच जून को
शादी होनी तय थी। बताते हैं कि सरिता के गांव के ही अनूप (21) से प्रेम सम्बन्ध थे
जिसके चलते यह दोनो इस शादी के खिलाफ थे।
इसी के चलते बुधवार को दोनो प्रेमी प्रेमिका ने साथ मे मरने की ठानते हुए पेड़
से लटककर फांसी लगा ली।
घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनो शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम
हेतु भेजा है। घटना के बाद से दोनो परिवारों मे कोहराम मचा हुआ है।
Post a Comment