सुविधा शुल्क नहीं मिला तो दिखाया बाहर का रास्ता





लखीमपुर-खीरी। जिले के ब्लाक निघासन मे स्थित सीएचसी में मृत बच्चा पैदा होने के बाद भी वहां के स्टाफ ने एक महिला के पति से सुविधा शुल्क की मांग की। कम सुविधा शुल्क देने से नाराज प्रसव स्टाफ ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।

किसी तरह से लोगों के हस्तक्षेप के बाद वहां पर रात भर परिवार वालों को रूकने दिया गया। परिवार वालों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है। रविवार की रात सीएचसी में सारी मानवीय हदों को पार कर दिया गया। गांव बनिगवां निवासी मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। रविवार की शाम उसके पेट में दर्द उठा।

पहला बच्चा होने के कारण मनोज अपनी पत्नी को लेकर सीएचसी लाना चाहता था। उसने एंबूलेंस के लिए फोन किया। आरोप है कि एंबूलेंस वाला उसको लेकर सीएचसी आया और उसने किराए के नाम पर 150 रुपये की वसूली की। उसके बाद रात करीब डेढ बजे मीना ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चा मृत पैदा होने के बाद भी ड्युटी पर मौजूद नर्स और आया ने प्रसव कराने के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की।

चार सौ रुपया देने पर नाराज स्टाफ ने उसे सीएचसी से बाहर जाने को कहा। वहां पर मौजूद अन्य लोगों के हस्तक्षेप के चलते उसे रात भर सीएचसी में रूकने दिया गया।

इस बाबत जानकारी करने पर डिप्टी सीएमओ बीबी राम ने बताया कि प्रसव के दौरान पैसा लेने की शिकायत पहले भी मिल चुकी है, मामले की जांच कर दोषी नर्स के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। उधर नर्स ने मरीज को सीएचसी से भगाने की बात को निराधार बताया है।

Post a Comment

أحدث أقدم