लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे मृतका के नाम बैंक खाते में
पड़ी धनराशि निकलाने आई एक जालसाज महिला के साथी को बैंक मैनेजर ने पकड़ लिया जबकि
पुलिस के आने से पहले महिला मैनेजर को चकमा देकर फरार हो गई। जालसाज को पुलिस
पकड़कर थाने लाई है।
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक मैनेजर संजय दीक्षित ने बताया कि शनिवार की
सुबह 11 बजे एक महिला संग एक युवक आया और उसने दुबहा निवासी दुलारा पत्नी बिरजू
खाता संख्या 4514 के नाम से 6058 रुपये का बाउचर भरा।
इसके बाद महिला पैसा लेने के लिए कैशियर के पास पहुंची जहां अधिक भीड़ होने
के कारण जालसाज महिला के साथ आए युवक ने उस महिला को दादी बताते हुए कैशियर से मां
की बीमारी का बहाना कर जल्दी भुगतान देने को कहा। अधिक जल्दबाजी और युवक की बातों
से कैशियर को शक हुआ।
इस पर वह पास बुक लेकर बैंक मैनेजर के पास गया। बैंक मैनेजर ने पास बुक से
फोटो मिलान किया तो खाता धारक दूसरा निकला। मैनेजर ने उपभोक्ताओं की मदद से दोनों
को बैंक में पकडवाकर बैठा लिया और पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस के आने से पहले
जालसाज महिला, मैनेजर को चकमा देकर फरार हो गई।
पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनिल निवासी
दुबहा बताया। उसने बताया कि दुलारा की मौत करीब चार साल पहले हो चुकी है। उसकी पास
बुक मिल गई थी जिसे लेकर वह बैंक आया था।
إرسال تعليق